देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसे मिलाकर अकेले दिल्ली में 20 केस आ चुके हैं। वहीं देशभर की बात करें तो ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 97 मामले शुक्रवार दोपहर तक आ चुके हैं।

गुरुवार को देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 14 केस पाए गए थे। इनमें से 5 मामले कर्नाटक मिले थे, जबकि 4-4 केस दिल्ली और तेलंगाना में पाए गए थे। 1 नया केस गुजरात में पाया गया है।

हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 10 लोग फिलहाल डिस्चार्ज हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने नए केसों के मिलने की जानकारी दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पिछले दिनों कहा था कि यदि ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस आते हैं तो उनसे निपटने के लिए तैयारी पूरी है।

इसे भी पढ़ें  कोरोना : अब तक लगाए गए 1.16 करोड़ टीके ... देेखें जिलेवार पूरी सूची...

एक दिनों में कोरोना के 7,447 नए मामले

वहीं शुक्रवार को बीते एक दिनों में कोरोना के 7,447 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 830 सक्रिय मामले घटे हैं। इससे एक्टिव केसों की संख्या घट कर 86,415 ही रह गई है।

गुरुवार को लगे 70 लाख 46 हजार 805 कोविड टीके

इस बीच कल देश में 70 लाख 46 हजार 805 कोविड टीके लगाए गए हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 35 करोड़ 99 लाख 96 हजार 267 हो गया है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक 226 सक्रिय मामले बढऩे से इनकी कुल संख्या बढ़कर 10372 हो गयी है, जबकि 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,317 हो गया है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *