कोण्डागांव, 04 जून 2021
दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल एवं नगरपालिका परिषद कोण्डागांव द्वारा संयुक्त पहल से अभियान चलाकर जिले के लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए ‘पौधा रोपण तुंहर दुआर‘ अभियान विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दक्षिण कोण्डागाँव वन मंडल द्वारा कोण्डागाँव नगर में पौधों के रोपण हेतु पौधे प्रदान किये जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक आवेदक को दूरभाष के द्वारा पौधा प्राप्ति हेतु पंजीयन कराना होगा। पंजीयन उपरांत कुल 01 हजार पौधों का पहले आओ पहले पाओ शैली में वितरण किया जाएगा। इन पौधों के वितरण के साथ प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम पांच पौधे उपलब्ध कराये जाएंगे। इनके साथ पौधो के रक्षण हेतु ट्री-गार्ड भी विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके लिए इच्छुक व्यक्ति दूरभाष के माध्यम से वन मंडल के मोबाइल नं. 7587014628 पर सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। इस पर वन विभाग द्वारा आवेदक के मांग अनुरूप पौधों का रोपण कार्य कराया जाएगा। इस हेतु पंजीयन का कार्य 05 जून से 15 जून 2021 तक कार्यालयीन समय प्रातः 11.00 बजे से 5.00 बजे तक किया जाना है। पौधों के रोपण का कार्य जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ किया जाएगा। पौधों के रोपण के उपरांत पौधों की सुरक्षा, पानी, सिंचाई एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी मकान अथवा संबंधित संस्थान के मालिक की होगी। इस संबंध में डीएफओ उत्तम गुप्ता ने बताया कि इसके द्वारा नगरीय क्षेत्र में सौंदर्य एवं हरियाली के प्रसार का प्रयास किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में अवासीय दबाव बढ़ने के साथ वृक्ष घनत्व कम होता जा रहा है। इस योजना द्वारा पौधारोपण के साथ उन्हें सुरक्षित रखने के लिए ट्री-गार्ड भी प्रदान किया जा रहा है, ताकि पौधों का रख-रखाव एवं पशुओं से बचाव भी किया जा सके।
क्रमांक-255/गोपाल
Source: http://dprcg.gov.in/