राजनांदगांव। राजनांदगांव विकासखंड के गौठान ग्राम सांकरा में चारागाह तैयार किया जा रहा है। अब ग्राम के पशुओं को ग्राम में ही आसानी से हरा चारा उपलब्ध हो सकेगा। गौठान में फलदार पौधों के साथ ही अन्य पौधे भी लगाए जा रहे हैं, जिससे गौठान में कार्यरत महिला स्वसहायता समूह को अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगी। चारागाह के चारों तरफ पंचायत द्वारा तार फेंसिंग की गई है। ग्रामवासियों ने आज स्वप्रेरणा से चारागाह में श्रमदान करते हुए पौधे लगाए। सांकरा चारागाह में 1 एकड़ में नेपियर, 2 एकड़ में ज्वार व 3 एकड़ में मक्का लगाया गया है साथ ही आज श्रमदान करते हुए चारागाह में 260 नींबू, अमरूद, आंवला, जामुन, बहेरा, महुवा, कहुवा, अनार, नीम, केला के पौधे रोपित किये गए।
गौठान समिति के अध्यक्ष श्री काशीराम पाल व सभी सदस्य, सरपंच श्रीमती सावित्री सिरमौर, महिला समूह की सदस्य हेमबाई देवांगन, धनेश्वरी साहू, दीपिका निर्मलकर, ताकेश्वरी साहु, नेमिन साहू, सुरजौतींन साहू, पुष्पा निषाद, केवरा बाई एवं ग्रामीणजन श्री नरेंद्र खूंटे, श्री खिलावन वैष्णव, श्री परसराम निषाद, सचिव श्री मिलन दास पाटिला, रोजगार सहायक श्री हेमंत बघेल सहित सभी ने मिलकर चारागाह में आज श्रमदान करते हुए पौधे लगाए।

इसे भी पढ़ें  राजनांदगांव : नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत निर्मित गौठान वनांचल क्षेत्रों में ले रहे साकार रूप

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *