कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन.पंडा के निर्देशानुसार जशपुर अंतर्गत स्वीकृत 07 नवीन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, फरसाबहार, पत्थलगांव, कांसाबेल और बगीचा में अंग्रेजी माध्यम अंतर्गत संविदा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के विभागीय वेबसाईट www.deojashpur.in के माध्यम से 05 जुलाई 2021 तक आमंत्रित की गई थी। 07 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सहायक शिक्षक एवं शिक्षक अंग्रेजी माध्यम की दावा-आपत्ति उपरांत, प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण कर अंतरिम सूची का प्रकाशन 22 अगस्त 2021 को किया गया।
तत्पश्चात् सहायक शिक्षक एवं शिक्षक अंग्रेजी माध्यम की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा रहा है। अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in एवं विभागीय वेबसाईट www.deojashpur.in में अंतिम वरियता सूची का प्रत्यक्ष अवलोकन कर सकते हैं। विज्ञापन में निहित शर्तानुसार जिले के निवासियों को प्राथमिकता देते हुए सहायक शिक्षक एवं शिक्षक के पद की 1 पद के विरूद्ध 05 अभ्यर्थियों की साक्षात्कार सह दस्तावेज सत्यापन तिथि 28 अगस्त एवं 29 अगस्त 2021 को समय प्रातः 10.30 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जशपुर में लिये जाने का निर्णय लिया गया है।