corona1, कोरोना के नए वेरिएंट से सहमा हुआ है WHO
corona1, कोरोना के नए वेरिएंट से सहमा हुआ है WHO

बलरामपुर। जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी एवं सामुदायिक संवर्गों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने में अहम् भूमिका निभायी जा रही है। मुख्य रूप से मास्क की अनिवार्यता, सामाजिक दूरी का पालन, हाथों की सफाई, टीकाकरण के साथ ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाने के उपायों के बारे में बताया जा रहा है। कोविड-19 के प्रसार के कारणों जैसे बाहरी व्यक्तियों का गाँव में प्रवेश करना ,सर्दी-खांसी के लक्षण पर ध्यान नहीं देना, गाँव के स्तर पर खुद से इलाज कराना, सामूहिक गतिविधियों का आयोजन करना, होम आइसोलेशन के नियमों को न मानना, संक्रमित सदस्य के परिवार वालों का बाहर घूमना आदि के दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बिहान के सदस्य बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश की निगरानी, सर्दी-खांसी जैसे लक्षण होने पर टेस्ट कराने का सलाह देना, संक्रमित सदस्य के परिवार वालो को भी सावधानी बरतने के लिए प्रोत्साहित करना, गाँव में जागरूकता के लिए दीवार लेखन, टीकाकरण के लिए आमजनों को प्रोत्साहित एवं सहयोग कर रहे है। ”किसी को छूना भी नहीं है परन्तु किसी का साथ छोड़ना भी नही है “ इस सन्देश के साथ महिलाएं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जुटी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें  बलरामपुर : अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत व्यवसाय ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *