covid-vaccine
covid-vaccine

बालोद, 26 मई 2021

कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत् जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ एस.के. सोनी ने बताया कि जिसके तहत् 27 मई को विकासखण्ड बालोद अन्तर्गत टाउन हाल बालोद, प्राथमिक शाला पर्रेगुड़ा, प्राथमिक शाला सांकरा, ग्राम पंचायत मुजगहन, ग्राम पंचायत जामगांव बी, विकासखण्ड डौण्डी अन्तर्गत ग्राम नर्राटोला, खम्हारटोला, कुसुमकसा, खल्लारी, सिंघोला, बेलोदा, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत सीएचसी डौण्डीलोहारा, देवरीबंगला, पीएचसी मंगचुआ, सुरेगांव, नाहंदा, विकासखण्ड गुण्डरदेही अन्तर्गत प्राथ. शाला गुण्डरदेही, कन्या प्राथ. शाला गुण्डरदेही, सामु. स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथ. शाला अर्जुन्दा,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुनी, भरदाकला, कुरदी, माहुद बी, सांकरी, बेलौदी, कलंगपुर, रनचिरई, सिरसिदा, गुरेदा, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कचान्दुर, चन्दरबिरही, तवेरा, सिकोसा, पैरी, गब्दी, देवरी (द), कोटगांव, डुण्डेरा, भाठागांव (बी), मटिया (ह), रजोली, जोरातराई, खप्परवाड़ा, गोरकापार व सकरौद विकासखण्ड गुरूर अन्तर्गत प्राथमिक शाला जेवरतला, प्राथमिक शाला भरदा, प्राथमिक शाला तार्री, प्राथमिक शाला कनेरी, प्राथमिक शाला चंदनबिरही व प्राथमिक शाला कोसागोंदी में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें  मंत्री श्रीमती भेड़िया की पहल पर दिव्यांगजन, बुजुर्गों, नागरिकों के लिए मेगा शिविर

क्रमांक/154

Source: http://dprcg.gov.in/