3A53F636DB820DDC682E7CA96FF1AF75, राज्यपाल सुपेबेड़ा में किडनी रोग से  प्रभावित पीड़ितों से मिले एवं जागरूकता अभियान के संचालन हेतु निर्देश दिए
3A53F636DB820DDC682E7CA96FF1AF75, राज्यपाल सुपेबेड़ा में किडनी रोग से प्रभावित पीड़ितों से मिले एवं जागरूकता अभियान के संचालन हेतु निर्देश दिए
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके गरियाबंद के सुपेबेड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्यपाल ने किडनी रोग से प्रभावित लोगों से भी मिले. उनके इलाज के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए उन्हें अस्वस्त भी किये और जिला प्रशासन को उन्होंने क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए निचले स्तर तक जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए. राज्यपाल ने उन्हें भरोसा दिलाया की रायपुर आने पर डी के एस और एम्स में उनका इलाज निःशुल्क होगा साथ ही उनके रहने और भोजन की व्य्वास्र्हा भी किया जायेगा.

इस कार्यक्रम में राजपाल के साथ स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी. एस. सिंह देव, महासमुंद लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, बिन्द्रा नवागढ़ के विधायक श्री डमरूधर पुजारी उपस्थित थे।  

इसे भी पढ़ें  चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सिंहदेव की नाराजगी के बाद स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय ने नर्सिंग परीक्षाओं की तिथि घोषित की

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *