jobs Recruitment Chhattisgarh
jobs Recruitment Chhattisgarh

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर में 2 सितम्बर गुरूवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा।  

प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र (काल मी सर्विस रायपुर) द्वारा 158 पदों पर भर्तियां की जानी है। अतः ऐसे आवेदक जिनकी वांछित योग्यता 12वीं, एमबीए/मार्केंटिंग, ग्रेजुएट, डी-फार्मा, बी-फार्मा, बायो मेडिकल, बीएमएलटी, डीएमएलटी, बी.ई. सिविल, एमबीए, एच.आर, मास मीडिया, एमएससी आई टी, बीई सीएस आईटी, एम.एस.सी. कैमे., ग्रेजुएट एण्ड जिओलाॅजी हाइड्रोजिओलाॅजी सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा हो वो भी प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हंै।  

उप संचालक रोजगार ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपने साथ समस्त शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्र के साथ निवास, जाति/रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र/आधार कार्ड तथा बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  सड़क हादसे में रायपुर के डॉक्टर सहित 3 घायल, ट्रक में घुसी कार