cg-gothan
cg-gothan
  • कृषि अधिकारियो को दिया गया प्रशिक्षण

अम्बिकापुर 26 मई 2021

गोठानो में वर्मी खाद बनाने के बाद अतिशेष रह गए गोबर से अब काम लागत तकनीक से सुपर कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को जिले के वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारियो का एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण वैज्ञानिक डॉ प्रशांत शर्मा के द्वारा दी गई।

प्रशिक्षण में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोठानो में क्रय किए गए गोबर से कम लागत उत्पादन तकनीक द्वारा सुपर कम्पोस्ट तैयार करने एवं आगामी खरीफ सीजन में उपयोग किये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। राज्य शासन द्वारा गोठानो में वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के साथ-साथ राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र द्वारा विकसित कम लागत उत्पादन तकनीक, वेस्ट डिकम्पोजर का उपयोग करते हुए 40-45 दिन में तैयार जैविक खाद को सुपर कंपोस्ट खाद नाम दिया गया है। सुपर कंपोस्ट खाद की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और विपणन भी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें  अम्बिकापुर : प्लास्टिक, त्रिपाल एवं बारदाना दुकानो को खोलने मिली अनुमति

समाचार क्रमांक 797/2021

Source: http://dprcg.gov.in/

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *