अम्बिकापुर : कार्यालय परिसर में हरियाली बढ़ाने गार्डन विकसित करें- श्री सिंहदेव
अम्बिकापुर : कार्यालय परिसर में हरियाली बढ़ाने गार्डन विकसित करें- श्री सिंहदेव
  • वाणिज्य कर मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने किया जीएसटी कार्यालय का उद्घाटन
  • कार्यालय परिसर में हरियाली बढ़ाने गार्डन विकसित करें- श्री सिंहदेव

छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास ताथा वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को सरगवां में नवनिर्मित  सहायक आयुक्त कार्यालय राज्य कर (जीएसटी) भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। जीएसटी कार्यालय भवन करीब 87 लाख की लागत से निर्मित हुआ है।

मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि कार्यालय भवन का निर्माण अच्छा लोकेशन और वातावरण में हुआ है। भवन परिसर को हरा-भरा रखने के लिए परिसर में पौधरोपण करें। इसके साथ ही यहां गार्डन भी विकसित करें। कार्यालय का रख रखाव बेहतर तरीके से करें ताकि यहां आने वाले लोगों को भी सुखद अहसास हो। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर कमरों का जायजा लिया। उन्होंने भवन के बार रूम में अधिवक्ताओं से चर्चा कर  जानकारी प्राप्त की।

      उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ अजय  तिर्की, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर श्री एसआर भगत, जनपद सीईओ श्री एस एन तिवारी तथा जीएसटी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  695 पदों पर भर्ती
कार्यालय परिसर में हरियाली बढ़ाने गार्डन विकसित करें - श्री सिंहदेव
अम्बिकापुर : कार्यालय परिसर में हरियाली बढ़ाने गार्डन विकसित करें- श्री सिंहदेव