खाद्य मंत्री ने अम्बिकापुर-मैनपाट विकासखण्ड धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण
खाद्य मंत्री ने अम्बिकापुर-मैनपाट विकासखण्ड धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने रविवार को अम्बिकापुर एवं मैनपाट विकासखण्ड के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण निकट व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपार्जन केंद्रों से मिलरों के द्वारा धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि बारदाने की समस्या न हो। खरीदी केंद्रों में किये गए व्यवस्थाओं से संतुष्टि जताई। इस दौरान उन्होंने किसानों से बात कर धान बेचने में किसी प्रकार की समस्या हो तो बताने कहा। किसानों ने धान खरीदी  केंद्रों में अच्छी व्यवस्था होने तथा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने की बात कही। खाद्य मंत्री ने सबसे पहले अम्बिकापुर विकासखण्ड के करजी खरीदी केंद्र का निरीक्षण  किया। यहां पंजीकृत किसानों की संख्या तथा रकबा की जानकारी ली। उन्होंने किसानों के  रकबा कम होने की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

बताया गया कि इस वर्ष ससौली नया धान खरीदी केंद्र बन जाने से किसानों की संख्या यहां कम हुई है। अब 9 गांव के किसान यहां धान बेचेंगे। दरिमा खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्र के नजदीक से गुजर रहे बिजली तार को शिफ्ट कराने तथा बाउंड्री वाल के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात नवीन धान खरीदी केंद्र रकेली का निरीक्षण किया। यहां किसानों के द्वारा खरीदी केंद्र अन्य स्थान पर बनाने की मांग की जिस पर स्थान चिन्हांकन करने के निर्देश एसडीएम व तहसीलदार को दिए। मैनपाट विकासखण्ड के कमलेश्वरपुर एवं नर्मदापुर सहकारी समिति में निरीक्षण के दौरान खाद्य मंत्री ने बारदाना गोदाम तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बारिश की संभावना को देखते हुए खरीदे गए धान को बारिश से बचने अच्छी तरह से त्रिपाल से ढकने तथा पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक श्री अनुराग श्रीवास्तव, डीएफओ श्री पंकज कमल,  एसडीएम अम्बिकापुर श्री प्रदीप साहू, एसडीएम सीतापुर श्री अनमोल टोप्पो, जिला विपणन अधिकारी श्री आरपी पांडेय, जिला खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी, तहसीलदार श्री इरशाद अहमद, शशिकांत दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  दुकान के नवीन आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रित