अम्बिकापुर । सरगुजा जिले अंतर्गत विभिन्न गोठानों में आजीवका संवर्धन हेतु गोबर से इकोफ्रेंडली दीये के साथ ही मोमबत्ती और सजावटी सामान बनाए जा रहे हैं। इस दीपावली में गोठानों में गोबर से निर्मित इकोफ्रेंडली दीये, मोमबत्ती और सजावटी सामान से घर-आंगन को सजाया जाएगा।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में जिले के 7 विकासखंड के 9 गोठानों में कुल 11 महिला स्व सहायता समूह के द्वारा गोबर से दीया और मोमबती निर्माण किया जा रहा है जिसमें करीब 60 महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है।
इन निर्मित दीयों को ब्लाक मुख्यालय और जिला मुख्यालय में बेचा जाएगा। वहीं इनका निर्माण कर महिलाएं एक अच्छी आय प्राप्त कर सकेंगी। बाजार में दीपक 1.5 रूपए से ले कर 5 रूपए तक के आकर अनुरूप होंगे। उक्त दीपक का निर्माण सरगवां, केशवपुर, महुआटिकरा, लमगांव, बिलासपुर, देवटिकरा सहित अन्य ग्रामों में बनाया जा रहा है। गोठान के महिला समूहों ने लगभग 50 हजार दीपक बनाने का लक्ष्य है ।