CGPSC
CGPSC

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 26, 27, 28 एवं 29 जुलाई 2021 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक परीक्षा केन्द्र क्रमांक 101 राजीव गंाधी शासकीय स्नातकोŸार महाविद्यालय, अम्बिकापुर में आयोजित किया जाएगा।

कलेक्टर सरगुजा श्री संजीव कुमार झा द्वारा उक्त परीक्षा के संचालन की देख-रेख, प्रश्न पत्र के सीलबंद गोपनीय पैकेटस को परीक्षा केन्द्र तक समुचित सुरक्षा व्यवस्था में पहंुचाने, परीक्षा मंे अनैतिक कार्यों को रोकने, परीक्षा समाप्ति पश्चात् अभ्यर्थियों की उपस्थिति की जानकारी एकत्रित करने एवं परीक्षा समाप्ति पश्चात् परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष से सीलबंद पार्सल एकत्रित कर कार्यालय कलेक्टर के परीक्षा शाखा में सुपुर्द करने हेतु अम्बिकापुर के तहसीलदार श्री भूषण मण्डावी, थाना गांधीनगर के सहायक उप निरीक्षक श्री नवल किशोर दुबे, आरक्षक श्री विजय पैकरा एवं श्री करमचन्द पैकरा का उड़नदस्ता दल में ड्यूटी लगाई गई है। 

इसे भी पढ़ें  अंबिकापुर: धौरपुर पुलिस ने जुआ खेलते पकड़े 5 आरोपी, 21800 रुपये सहित अन्य सामान जब्त!