दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

अम्बिकापुर 27 मई 2021

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा यास चक्रवात के प्रभाव से जिले में बदलते हुए मौसम को दृष्टिगत रखते हुए प्लास्टिक, त्रिपाल एवं बारदाना दुकानो को 28 मई से प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई  है। जारी संशोधित आदेश में कहा गया है कि उक्त दुकानो को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा जिसमें मास्क लगाना, नियमित सेनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि शामिल है।
समाचार क्रमांक 803/2021  

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  कमिश्नर ने किया बतौली एवं लुण्ड्रा के गौठानों का निरीक्षण