स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर विस्तार के लिए शासन प्रतिबद्ध: सिंहदेव
स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर विस्तार के लिए शासन प्रतिबद्ध: सिंहदेव

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण  मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में आयोजित  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ और भगवानपुर तथा नवापारा अस्पताल में नए ऑपरेशन थिएटर का वर्चुअली भूमिपूजन  किया। इसके साथ ही नवापारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नए फिजियोथैरेपी सेंटर, विजन सेंटर और मेंटल हेल्थ के ओपीडी का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य शिविर में बुजुर्गजनों को छड़ी वितरण, कान मशीन का वितरण, रक्तदान कार्यक्रम, कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। स्वास्थ्य श्री सिंहदेव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसीक्रम में सरगुजा संभाग के लोगों को संभाग मुख्यालय में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु कैंसर के बीमारी का उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिव्यांगो के लिए कृत्रिम अंग निर्माण हेतु सेटअप की भी स्थापना सरगुजा संभाग मुख्यालय में किया जाएगा ताकि संभाग के दिव्यांगां को रायपुर जाने से मुक्ति मिलेगी । स्वास्थ्य मंत्री ने मितानिनों के लंबित मानदेय भुगतान की मांग पर कहा कि केंद्र सरकार से राशि के अभाव में भुगतान लंबित है। जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफ़ी अहमद, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत सदस्य श्री आदित्येश्वर सिंहदेव (वर्चुअल रूप से), पार्षद श्री द्वितेंद्र मिश्रा संयुक्त संचालक सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री डीके राय, डॉ आमीन फिरदौसी, डॉ आयुष जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें  11 दिन में 78 करोड़ के 406 मीट्रिक टन धान की खरीदी