असमंजस में मंदिर समितियां : नवरात्रि के लिए जारी नहीं हुआ कोई गाइडलाइन
असमंजस में मंदिर समितियां : नवरात्रि के लिए जारी नहीं हुआ कोई गाइडलाइन

रायपुर। नवरात्रि की शुरूआत 7 अक्टूबर से होने जा रही है, जिससे हर मंदिर में हर साल की तरह तैयारियों का इंतजार है, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना के चलते नवरात्री का त्यौहार प्रभावित हो रहा है । इसी कारण इस साल भी मंदिर समितियां असमंजस में है । अभी तक शासन की ओर से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, जिसके चलते कुछ भी नहीं हो पा रहा है । महज 7 दिन शेष रह गए हैं । अब देखना ये होगा कि इस बार नवरात्री में मंदिर में भक्तों को जाने की अनुमति दी जाएगी या नहीं । अगर मंदिर में भक्तों को जाने की अनुमति दी जाएगी तो किन गाइडलाइन्स को ध्यान में रखना होगा ।

महामाया मंदिर पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने कहा कि कोरोना की वजह पिछले 2 वर्षों से नवरात्रि का त्योहार प्रभावित हो रहा है, इस बार पंजीयन नहीं किया जा रहा है, पिछले मार्च की पंजीकृत 4500 ज्योति प्रज्वलित करने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं वे गाइडलाइन जारी करेंगे तो स्थितियां और स्पष्ट होंगी। आपको बता दें कि त्योहारों को लेकर इस बार जिला प्रशासन की गाइडलाइन काफी देर से जारी हो रही है, जिसकी वजह से काफी समितियां तैयारी नहीं कर पा रही है काफी लोगों में नाराजगी भी है ।

इसे भी पढ़ें  डॉ. खूबचंद बघेल की 121वीं जयंती पर व्याख्यान-संस्मरण कार्यक्रम संपन्न : समतामूलक समाज के प्रणेता थे डॉ. खूबचंद बघेल : वक्ताओं ने कहा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *