गरियाबंद। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मा जतमई व घटारानी के मंदिरो मे कुंवार नवरात्र में मनोकामना ज्योति जलाने वालों की काफी भीड़ रहती है।हालांकि पिछले 2 वर्षों से कोरोनावायरस की वजह से लोग आस्था के जोत नहीं जला पाए थे जो इस साल आस्था के जोत जलाने का मौका मिल गया है क्योंकि शासन प्रशासन से गाइडलाइन के अनुसार मनोकामना ज्योति जलाई जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर जतमई सेवा समिति एवं घटारानी सेवा समिति द्वारा तैयारी कर ली गई है। समिति प्रबंधक ने बताया कि इस बार भीड़ लगने की उम्मीद है क्योंकि लोग पिछले 2 वर्षों से घूमने फिरने एवं माता के दर्शन से वंचित रहे थे पर नियमानुसार हमें शासन के गाइडलाइन का पालन करना है कतार बद्ध तरीके से दर्शनार्थियों का माता के दर्शन कराए जाएंगे । जिसमें जिला प्रशासन की मदद ली गई है।
दुर्गा नवरात्र एवं कुंवार नवरात्र में खासकर शारदीय नवरात्र में काफी भीड़ देखने को मिलता है क्यों कि मौसम घूमने फिरने और दर्शन के लिए उपयुक्त रहता है साथ ही साथ भोजन भंडारे की व्यवस्था दर्शनार्थियों के लिए किया गया है व जिस में मांस्क् का का उपयोग एवं सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी है साथ इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाए तथा लगातार हो रही रुक-रुक के बारिश के वजह से जंगल एवं मंदिर के पास के झरना भी चल रहा है जो दर्शनार्थ एवं सैलानियों को लुभाने के लिए काफी अहम माना। जाता हैं। तथा इस नवरात्र पर्व मे उपवास धारण करने वाले खासकर महिलाएं एवं युवतियां ज्यादा रहती है जिस वजह से माता के भक्तो का भिड़ ज्यादा रहता हैं इसी प्रकार गांव गांव में नव दुर्गा की स्थापना की प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया बाहर हाल जतमई एवं घटारानी समिति एवं जिले के अन्य माता मंदिरो मे तैयारी पुरी हो चुकी है इसी तरह राजिम के महामाया मंदिर फिंगेश्वर के मा मौली माता छुरा के शीतला माता गरियाबंद के शीतला व दुर्गा माता, रामाई पाठ, टेंग्नहीं माता चंडी मंदिर कचना धुर्वा के सोनाई रुपाई माता। गरजाई माता जैसे अनेको मंदिरो मे सेवा समिति द्वारा तैयारी इस साल भी पूरी की जा चुकी है ।