आमचो अमली अभियान : तमिलनाडु से ग्राफ्टेड इमली के पौधों का हो रहा रोपण…
आमचो अमली अभियान : तमिलनाडु से ग्राफ्टेड इमली के पौधों का हो रहा रोपण…

कोण्डागांव। कोण्डागांव जिला वनोत्पादों के संग्रहण में देश में अग्रणी स्थान रखता है। इन वनोत्पादों में इमली का विशेष योगदान रहता है। परंतु कुछ वर्षों से इमली के उत्पादन में लगातार कमी आई है एवं पूर्व में जो वृक्ष लगाए गए थे उन की उत्पादन क्षमता लगातार घटती जा रही है। जिसे देखते हुए दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल द्वारा इमली के उत्पादन को बढ़ाकर भविष्य में वनांचलों में निवासरत ग्रामीणों की आय को बढ़ाने के लिए दक्षिण कोण्डागांव के वनमंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता के मार्गदर्शन में ‘आमचो अमली अभियान’ प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत मालगांव, कुलझर, ओडारगांव, बागबेड़ा एवं देवगांव में वन प्रबंधन समिति की लाभांश राशि से ग्राफ्टेड इमली के पौधों का रोपण इस वर्ष किया जा रहा है।
इस संबंध में वनमंडलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान से जहां ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक अभिनव प्रयास वन मंडल द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीणों की निजी भूमि तथा पंचायत की सार्वजनिक भूमि पर कुल 2005 इमली के पौधों का रोपण प्रथम चरण में किया जा रहा है। द्वितीय चरण में अन्य ग्राम पंचायतों को भी इस अभियान से जोड़कर और अधिक इमली के पौधे लगाई जाएंगे। इसके लिए तमिलनाडु विश्वविद्यालय के द्वारा विकसित इमली की पेरियाकुलम-1 किस्म के ग्राफ्टेड पौधों को लाकर अच्छे किस्म की इमली का उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ अधिक से अधिक इमली उत्पादन का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें  माकड़ी एवं फरसगांव 15 मरीजों का किया गया निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *