इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को मिला अवार्ड
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को मिला अवार्ड

रायपुर, 14 अक्टूबर 2019

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा 11 से 13 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को बेस्ट स्टॉल प्रिपरेशन तथा हर्बल उत्पाद में उत्कृष्ट श्रेणी के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मेला का आयोजन कृषि तथा कृषि आधारित सहकारी समितियों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। इसमें 40 देश तथा 23 राज्यों के लोगों ने भाग लिया। मेला में 300 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के वनोपज तथा हर्बल उत्पाद का प्रदर्शन सह-विक्रय किया गया। साथ ही इनका व्यापक प्रचार-प्रसार कर व्यापार को बढ़ावा देने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम तथा नेडैक के अध्यक्ष श्री संदीप नायक, उत्तराखण्ड के सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिंह रावत और सहकारी युवा सशक्तिकरण समाज श्रीलंका के अध्यक्ष श्री एम.एस. रियास द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। 

इसे भी पढ़ें  रायपुर: खमतराई में एक्टिवा चोरी का मामला सुलझा, आरोपी गिरफ्तार!

Source: DPR CG

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *