उत्तर बस्तर कांकेर 05 फरवरी 2020
कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने ग्राम नाथियानवागांव में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत 03 करोड़ 76 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन एकीकृत सुविधा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा कार्य को समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया। उक्त निर्माण कार्य के निरीक्षण पश्चात उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुरी का भी निरीक्षण किया एवं सभी वार्डों में जाकर सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके ईलाज एवं भोजन के संबंध में पूछताछ किया। अस्पताल परिसर का समुचित साफ-सफाई करने एवं दवाईयों के एक्सपायरी होने के पूर्व उन्हें उच्च संस्थाओं में भेजने के निर्देश दिए, ताकि दवाईयों का समय पर समुचित उपयोग हो सके। स्वास्थ्य केन्द्र में गंभीर एनीमिक महिलाओं एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की सूची और गर्भवती माताओं की सूची चस्पा करने और नियमित फॉलोअप करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री चौहान ने चिकित्सा महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता पी.एस. सुधाकर, तहसीलदार चारामा श्रीमती दिव्या पोटाई भी मौजूद थे।
क्रमांक/129/सुरेन्द्र