उत्तर बस्तर कांकेर 07 मई 2021

खरीफ एवं रबी सीजन में बीज, उर्वरक, कीटनाशी औषधियां के गुण नियंत्रण, प्रतिदर्श लेने एवं विक्रय ईकाईयों के आकस्मिक निरीक्षण तथा उक्त आदानों के प्रदाय एवं भण्डारण के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही एवं गुण नियंत्रण के लिए उप कृषि द्वारा जिला स्तरीय दल गठित किया गया है, जिसमें सहायक संचालक सूरज कुमार पंसारी को नोडल अधिकारी एवं जितेन्द्र कोमरा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हरीश नेताम, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विवेक साहू एवं आर.के. सुमन को जिला स्तरीय दल का सदस्य बनाया गया है। गठित दल के अधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही कर उप संचालक कृषि को अवगत कराया जायेगा।
क्रमांक/450/ सुरेन्द्र ठाकुर

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  Dada Dadi Nana Nani Park