उत्तर बस्तर कांकेर 05 जून 2021
अनुकंपा नियुक्ति में 10 प्रतिशत की सीमा को शिथिल करने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्णय से जिले के दिवंगत परिवार के आश्रितों को सरकारी नौकारी मिलने का द्वार खुल गये हैं, जिससे शिक्षा विभाग में सहायक ग्रेड-तीन के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने आज दिवंगत परिवार के दो आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किये, जिसमें शितलापारा कांकेर निवासी कुमारी शिवानी चैहान को जिला शिक्षा कार्यालय कांकेर और बालोद निवासी श्रीमती रेखा सोनवानी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिदेसर में सहायक ग्रेड-तीन के पद पर अनुकंपा नियुक्त पत्र प्रदान किये हैं।
अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान करते समय जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डे, सहायक संचालक लक्ष्मण कावड़े उपस्थित थे।क्रमांक/551/ संत कच्छप