उत्तर बस्तर कांकेर : शिक्षक समाज एवं राष्ट्र निर्माता के रूप में कार्य करते है-मनोज मण्डावी
 उत्तर बस्तर कांकेर : शिक्षक समाज एवं राष्ट्र निर्माता के रूप में कार्य करते है-मनोज मण्डावी
  • मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से जिले के 38 शिक्षक हुए सम्मानित

कांकेर । मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज सिंह मण्डावी और संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र एवं समाज निर्माता के रूप में कार्य करते हैं, मैं उन्हें सम्मान करता हूं। गुरूजनों के द्वारा दी गई शिक्षा के बदौलत आज हम शिक्षित होकर उच्च मुकाम हासिल किये हैं। शिक्षा के बिना मानव जीवन व्यर्थ है, इसलिए बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षित बनाने का योगदान दें। शिक्षक मोमबती के समान होते है, जो दुसरों को प्रकाश देते है।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर देश में शिक्षक दिवस के रूप में गुरूजनों को सम्मानित करने का एक अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षक से अनुशासन सीखकर सहीं एवं गलत की पहचान करने का ज्ञान प्राप्त होती है। मै अपने गुरूजनों को याद करते हुए नमन एवं सम्मान करता हूं। संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता और समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाते हैं, जिसके कारण पूरे राष्ट्र को शिक्षित करने में शिक्षकों की विशेष योगदान रही है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जगत पुण्य का काम करते हुए अपने कर्तव्य का सही निवर्हन करते है, निश्चित रूप से शिक्षको का कार्य प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।

इसे भी पढ़ें  व्यापारियों से 125 क्विंटल धान जप्त

कार्यक्रम को जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत कुमार ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य नितिन पोटाई, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर, कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण कार्यक्रम में शिक्षकों को शाल, श्रीफल और 07 हजार रूपये का चेक प्रदान कर 21 शिक्षकों को शिक्षादूत, 03 शिक्षको को ज्ञानदीप और माध्यमिक तथा प्राथमिक स्तर के 14 उत्कृष्ट प्रधानपाठक को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के सदस्य नरेश ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गलबल्ला, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, सदस्य नरोत्तम पडोटी, सुनील गोस्वामी, कृष्णा टेकाम, मीरा साहू, दिपीका श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कावडे, राजीव गांधी शिक्षा मिशन समन्वयक आनंद गुप्ता, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।