रायपुर। उद्योग एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने भी आज प्रिकॉशन डोज लगवाया। इस अवसर पर मंत्री श्री लखमा ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई हम सब मिल कर जीत सकते है, बशर्ते हमें कोरोना से बचने बनाए गए सभी सुरक्षात्मक नियमों का पालन करना होगा। मंत्री श्री लखमा ने सभी पात्र लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने की अपील की। कोविड की लड़ाई में सबसे अग्रिम मोर्चे पर खड़े फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आज से बस्तर जिले में बुस्टर डोज लगाने की शुरुआत हो गई है।
इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री श्री लखमा ने लगवाया बुस्टर डोज
