एएसआई हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली कामयाबी, 4 आरोपी गिरफ्तार
एएसआई हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली कामयाबी, 4 आरोपी गिरफ्तार

कोरिया/चिरमिरी/खडग़वां।होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ उप निरीक्षक (आफिक) दीपेन्द्र सिंह पिता स्व. बी. पी. सिंह उम्र 35 वर्ष सा. मिशन कालोनी बैकुण्ठपुर थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ.ग. दिनांक 25.10.21 से कार्यालय नहीं जा रहा था। जो दिनांक 27.10.21 को प्रार्थी शैलेन्द्र सिंह पिता स्व. बी. पी. सिंह उम्र 32 वर्ष सा. मिशन कालोनी बैकुण्ठपुर थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छ.ग., थाना बैकुण्ठपुर उपस्थित आकर गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बड़ा भाई उप निरीक्षक (आफिस) होमगार्ड दीपेन्द्र सिंह दिनांक 25.10.21 के शाम 07:30 बजे भ_ी पारा में था, तब अंतिम बार बात हुआ था, फिर इसका भाई दिनांक 27.10.21 तक पर वापस नहीं आया तो प्रार्थी थाना बैकुण्ठपुर जाकर गुम इंसान दर्ज कराया, जिस पर थाना बैकुण्ठपुर में गुम इंसान क्रमांक 30/2021 दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक जिला-कोरिया ने तत्काल अति. पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी. सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रंभा साहू थाना बैकुण्ठपुर एवं थाना प्रभारी खडग़वा विजय सिंह की संयुक्त टीम गठित करते हुए पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।

इसे भी पढ़ें  रायपुर : सड़कों एवं पुलियों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए : मुख्य सचिव श्री जैन

गुम इंसान की जांच में मृतक के मोबाईल लोकेशन ग्राम सोस का मिला था, जो होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ महिला होमगार्ड अपने कमाण्डेट से बताई कि दिनांक 25.10.2021 को उसके घर मृतक दीपेन्द्र सिंह उससे मिलने कुछ काम से आया था तथा उस दिन उसके घर पर रिश्तेदार मौजूद थे, इस सूचना पर थाना बैकुण्ठपुर में संदिग्धों को तलब कर कड़ाई से पूछताछ किया गया तब उनके द्वारा बताया गया कि दिपेन्द्र सिंह साहब हमेशा घर पर आता-जाता था, जिससे आरोपीगण नाराज रहते थे, चारों आरोपियों के द्वारा उसकी हत्या करने का प्लान बनाकर दिनांक 25.10.2021 को जब दीपेन्द्र घर आया और घर से बाहर निकला तो चारों आरोपियों क्रमश: विकास कुमार, मथुरुराम, सुशील, संदीप मिंज साकिन सोंस, बिहीडाँड़ के द्वारा उसके साथ डंडा से मारपीट कर सिर में चोट पहुँचाकर हत्या कर मृतक के शव को छिपाने के उद्देश्य से मृतक को उसी के मोटर सायकल में लादकर सोस जंगल होते हुए उपरोक्त चारों आरोपी हथनीनदाह गेज नदी में ले जाकर नाइलोन की रस्सी से पत्थर से बांधकर मृतक के शव को पानी में डूबाकर छिपा दिये तथा उसके मोबाईल को वही पानी में फेंक दिये। मृतक का जॅकेट सोस के जंगल में छिपा दिये एवं मृतक के पैंट को उतारकर ग्राम चेर सुनीत ढाबा के पास फेंक दिये तथा उसकी मोटर सायकल को रामविचार के बांध डबरी में मृतक के टोपी एवं जूता मोटर सायकल के डिक्की में डालकर मोटर सायकल को पानी में डाल दिये।

इसे भी पढ़ें  मोटर साइकिल गुरूजी: श्री रूद्र प्रताप सिंह राणा

आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर मृतक के शव को हथनीनदाह गेजनदी से बरामद किया गया एवं मृतक का मोबाईल भी हथनीनदाह गेज नदी से गोताखोरों को मदद से बरामद किया गया है तथा मृतक के जैकेट सोस जंगल से, पेंट ग्राम चेर सुनील ढाबा के सामने पुलिया के नीचे से तथा मोटर सायकल एवं टोपी और जूता रामविचार के बांध से बरामद किया गया है एवं घटना में इस्तेमाल किये गये टीवीएस लूना को भी जप्त किया गया है तथा हत्या में प्रयुक्त हथियार डण्डा भी बरामद किया गया है।

इसे भी पढ़ें  ’राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष 17 सितम्बर को करेगी जिले के प्रकरणों की सुनवाई’

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *