धमतरी। नगरी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 14 जुलाई को चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि मूल्यांकन के बाद परीक्षा परिणाम जिले की वेबसाईट में अपलोड एवं कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। उक्त परीक्षा परिणाम पर यदि किसी पालक अथवा विद्यार्थियों को आपत्ति हो तो, वे आगामी 22 जुलाई तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
गौरतलब है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में कक्षा छठवीं में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30-30 छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए 14 जुलाई को चयन परीक्षा रखी गई थी। इसके लिए जिला मुख्यालय धमतरी में दो परीक्षा केन्द्र मेनोनाईट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रत्नाबांधा और सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटकेशर बनाए गए थे, जिसमें 363 विद्यार्थी शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ वन विभाग: 1484 वनरक्षक पदों के लिए शारीरिक परीक्षा शुरू, जानिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *