बैंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेक इन इंडिया रोज नई उड़ान भर रहा है। इसी क्रम में बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी ने ऐसी बाइक बनाई है जो एक बार रिचार्ज करने पर डेढ़ 150 किलोमीटर तक जाएगी। इसके अलावा इसकी स्पीड भी काफी अच्छी होगी और पिकअप भी काफी तेज बताया जा रहा है । कंपनी के सूत्रों ने बताया कि ये अल्ट्रावायलेट एफ-77 बाइक लाइट्निंग, शैडो और लेजर इन 3 वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। एफ-77 मोटरसाइकिल एयर-कूल्ड ब्रशलेस डीसी (बीएलडीसी) मोटर से पावर्ड है, जिसका आउटपुट 25 किलोवॉट (33.5 बीएचपी) है। कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह मोटरसाइकिल 2.9 सेकंड्स में 0-60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, 7.5 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। एफ-77 मोटरसाइकिल इको, स्पोर्ट और इनोसेंस इन तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती है।रियल वीइल पर टॉर्क रेटिंग 450 एनएम है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के ऑन रोड प्राइस 3-3.5 लाख की रेंज में हैं। बाइक की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. अल्ट्रावायलेट की इस बाइक को पहले ही 100 बुकिंग मिल चुकी हैं। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी 2020 के आखिर से शुरू होगी. एफ-77 मोटरसाइकिल में तीन स्लिम और मॉड्यूलर लिथियम-ऑयन बैटरी पैक्स दिए गए हैं, जो कि फुल चार्ज पर 130-150 किलोमीटर की रेंज ऑफर करते हैं. इलेक्ट्रिक बाइक में लगे हुए बैटरी पैक्स को स्टैंडर्ड चार्जर से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं, पोर्टेबल फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0-80 फीसदी चार्जिंग हो जाती है, जबकि इसे फुल चार्ज करने में 90 मिनट लगते हैं. स्टैंडर्ड चार्जर रेग्लुयर 5 ऐम्पियर सॉकेट के साथ काम करता है, जबकि फास्ट चार्जर में 15 ऐम्पियर का पावर सॉकेट दिया गया है. एफ-77 इलेक्ट्रिक बाइक में ड्यूल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड है और इसमें 17 इंच के वीइल्स दिए गए हैं.