बहेराडीह। छत्तीसगढ़ में बहेराडीह एक ऐसा गांव है। जहाँ के एक महिला किसान ने अपने घर के पीछे एक छोटे से बाड़ी में किचन गार्डन की शुरुआत किया था जो आज यहाँ पर उद्यान विभाग के सहयोग से सभी घरों के पीछे एक किचन गार्डन का विस्तार हुआ है। जिसे यहाँ के लोगों ने अपने परिवार के लिए किचन गार्डन में जैविक खाद का उपयोग करते हैं। वहीं पांच साल पहले से ही यहाँ पर महिला किसान श्रीमती पुष्पा यादव ने महज 20 डिसमिल जमीन पर राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी एनजीबीबी योजना लागू करने से पहले ही नरवा गरुआ घुरवा और बाड़ी का मॉडल विकसित कर चुकी है। जिसे देखने यहाँ पर अमेरिका जर्मनी ऑस्ट्रेलिया कैनेडा व इंग्लैंड के लोग भी आ चुके हैं। वहीं यहाँ के कृषि की नवीन तकनीक को देखने विधायक सांसद मंत्री कलेक्टर कमिश्नर कुलपति वैज्ञानिकों व कई राज्यों के छात्र छात्रएं शैक्षिक भ्रमण के लिए आते हैं। 14 सितंबर को एग्रीकल्चर कॉलेज जांजगीर में चतुर्थ श्रेणी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने यहाँ पहुंच कर नरवा गरुआ घुरवा और बाड़ी का मॉडल देखा।
स्कूली बच्चों के लिए हरेक गांवों तथा शहरों में स्कूल शिक्षा विभाग ने खोला है लेकिन पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में देखा जाय तो किसानों के यहाँ पर कृषक फार्म स्कूल खोला गया है। जहाँ शासन प्रशासन के सहयोग से कृषक संगवारी दीनदयाल यादव ने मशरूम उत्पादन इकाई समेत केचुआ पालन इकाई वर्मीवाश पीट, वर्मीकम्पोस्ट टैंक, नाडेप टैंक, अंजोला टैंक, ट्राइकोडर्मा इकाई, टॉयलेट से संचालित बायोगैस संयंत्र, गोबर गैस संयंत्र, घर की छत पर बागवानी, गृह वाटिका, पोषण वाटिका, जैविक पद्धति से किचन गार्डन, केले के रेशे से कपड़ा राखी व अन्य चीजें बनाने की इकाई , गौ आधारित उत्पाद इकाई, देशी बीजों का संरक्षण और संवर्धन इकाई विकसित किया गया है। यहां पर सिर्फ किसान और स्कूली छात्र छात्रएं ही नहीं बल्कि एक जगह इस तरह की जानकारी से रूबरू चर्चा के लिए और देखने पुलिस विभाग भी पीछे नहीं है। युवा कृषक दीनदयाल यादव व रामाधार देवांगन ने बताया कि कृषि क्षेत्र रुचि रखने वाले पुलिस विभाग के एसडीओपी श्रीमती पद्मश्री तंवर थाना प्रभारी राजेश कुमार चौधरी व पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह से भी खेती किसानी से संबंधित नई नई जानकारी मिलती रहती है। वहीं सामाजिक संगठन रेस्टोरेशन फाउंडेशन व छत्तीसगढ़ के प्रगतिशील किसानों के मार्गदर्शन पर अक्टूबर महीने में वर्ष 2012 से संचालित कृषक फार्म स्कूल का उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री और कृषि क्षेत्र से संबंधित सचिव कुलपति के हाथों उद्घाटन करने की तैयारी की जा रही है।