कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की बैठक ली

कोरिया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकनिर्माण विभाग, सेतु निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सभी ठेकेदार भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने जि़ले के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधोसंरचना एवं निर्माण कार्यों में अनावश्यक देरी पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अधोसंरचना और निर्माण कार्य विकास के आधार हैं और इन कार्यों मे विलंब होने से लोगों को समय पर सुविधा नही मिल पाती है। कलेक्टर श्री धावड़े ने कार्य में लापरवाही बरतने और निर्माण कार्यों में देरी के लिए कार्यापालन अभियंता लोक निर्माण विभाग मनेन्द्रगढ़ एवं तीनों अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बैकुंठपुर, मनेन्द्रगढ़ और जनकपुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण किए जा रहे भवनों एवं सड़कों की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों तथा समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि ऐसे ठेकेदार जो लंबे समय से निर्माण कार्य को पूरा नहीं कर पाये हैं, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

इसे भी पढ़ें  कोरिया : दुकानें, माॅल, शोरूम सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलने की अनुमति

बैठक में कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के बरमकेला, रतनपुर, झगराखण्ड में हाई स्कूल भवन के निर्माण में विलंब पर सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगायी। इस संबंध में उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे अति महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दें तथा जल्द से जल्द आवश्यक अधोसंरचना भवन का निर्माण हो। जिला कलेक्टोरेट में निर्माणाधीन दुकानों, केंटीन, एटीएम, प्रथम तल बैंक के निराशजनक प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने जल्द पूर्ण करने कहा एवं साथ ही साथ कलेक्टोरेट परिसर में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों एवं सभी महिला हॉस्टलों में भी सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।बैठक में श्री धावड़े ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण, सेतु निर्माण कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें  निजात कार्यक्रम के तहत नशा के विरूद्व अभियान

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *