कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने अपने विधायक निधि मद से कबीरधाम जिले में सावन मास के अवसर पर दूर-दराज से आने वाले बोल बंम पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए कवर्धा शहर में सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है। वन मंत्री श्री अकबर ने आज शुक्रवार को अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान सामुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण कर बोल बंम समिति को इसकी चाबी सौंपी। सामुदायिक भवन का निर्माण कवर्धा शहर के प्राचीनतम स्वयंभू पंचमुखी बुढ़ामहादेव मंदिर के समीप बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष सावन मास में पंचमुखी बुढ़ामहादेव मंदिर में जिले और पड़ोसी जिलों से हजारों की संख्या में यहां पदयात्रि पहंुचते है और श्रद्धालुओं के द्वारा यहां जलाभिषेक भी किया जाता है। मंदिर के समीप पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन की सुविधा नहीं होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियां होती थी। लोकार्पण करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कहा कि सामुदायिक भवन की सुविधा मिलने से हजारों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर राधा माधव गौ सेवा समिति के संस्थापक श्री अर्जून प्रसाद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, सभापति श्री प्रमोद लूनिया, श्री चुनवा खान, श्री अशोक सिंह, श्री मोहित माहेश्वरी, श्री पवन जायसवाल श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री कौशल कौशिक, श्री जाकिर चौहान, श्री होरी साहू, श्री राजेश माखीजानी, श्री सुधीर केशरवानी, श्री आकाश केशरवानी, श्री लेखा राजपूत, श्री विकास केशरी, श्री प्रशांत परिहार, श्री लक्की कादरी, श्री नदीम अंसारी, सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।