कवर्धा युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
कवर्धा युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

नेहरू युवा केंद्र कवर्धा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान मे स्वच्छता अभियान चारो ब्लॉको मे चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सभी  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक की अगुवाई मे चारो ब्लॉक मे स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

जिसके अतंर्गत नाली, हैंडपंप व सार्वजनिक जगहो की साफ-सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम कर स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगो को प्रेरित किया। इस अवसर पर जय बजरंग युवा कल्याण मंडल ग्राम महका, एकता युवा मंडल, डंगनिया, सूर्योदय युवा मंडल, ग्राम राजपुर, दिक्षा युवती मंडल, ग्राम-बानो, लक्ष्य युवा मंडल, ग्राम माकरी, जय माँ अम्बे युवा मंडल ग्राम मजगांव इन सभी युवा मंडल के सदस्यो और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुलेश्वर निर्मलकर, मोहन साहु, किर्ति चंद्रवंशी, चोक सिंह राजपुत, लैंनदास मोहले, सतीष पटेल उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  रायपुर : कबीरधाम जिले के कक्षा पहली के दृष्टिबाधित टिकेश्वर ने “राजकीय गीत अरपा पैरी के धार..“ सुनाकर सबको किया मंत्रमुग्ध