कांग्रेसियों ने मनाया बेरोजगार दिवस
कांग्रेसियों ने मनाया बेरोजगार दिवस

भाटापारा। कांग्रेस भवन के पास युवा कांग्रेस के सदस्य सत्यजीत शेंडे के नेतृत्व में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया। सत्यजीत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर को युवा कांग्रेस द्वारा रूपांतरित कर देश के पढ़े लिखे युवाओ को रोजगार न मिलने के विरोध में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया भारत के युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार के स्वप्न दिखाकर सत्ता हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस देश को ऐतिहासिक बेरोजगारी के भंवर में झोंक दिया है ।

भारत में बेरोजगारी की दर ने पिछले कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है लॉक डाउन के दौरान करोड़ो लोग बेरोजगार हुये उनके लिये भी इस मोदी सरकार ने अब तक कोई प्रबन्ध नहीं किये हैं और इन सब के ऊपर अब मोदी सरकार शासकीय उपक्रमों का निजीकरण कर और बेरोजगारी बढ़ाने में जुट गई है बेरोजगारी की इस भयंकर महामारी के खिलाफ युवाओं की आवाज इस बहरी मोदी सरकार को जगाने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये। इस दौरान मुकेश दास हेंवार, गोविंदा देवदास, पार्षद सीरीज जांगड़े, पार्षद •ोलू कुर्रे, एल्डरमेन गिरीश परप्यानी, एल्डरमेन दीपक निर्लमकर, लोकेश यादव, केशव रजक, लोकेश शर्मा, गोलू भट्ट, सोनी निषाद, गेन्दू यादव, अमित यादव, छोटू अली, दशरथ साहू, नानू साहू, नक्का निषाद, राजा मानिकपुरी, किशन ढिबर, छोटा राजा, हेमंत साहू, पप्पू ध्रुव, माघव, दुर्गा यादव, गिरिराज चावड़ा आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को अगले पाँच वर्षों के लिए जारी रखने की मांग

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *