कांग्रेस विधायकों का दिल्ली दौरा
कांग्रेस विधायकों का दिल्ली दौरा

रायपुर। कांग्रेस विधायकों के दिल्ली जाने पर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है । इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस यात्रा को जहां राजनीतिक चश्मे से नहीं देखने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस बात को ज्यादा तवज्जों देते नहीं दिख रहे हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों के दिल्ली दौरे पर पूछे गए सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या विधायक को कहीं आना-जाना नहीं चाहिए । उन्होंने कहा कि कहीं कोई गया है तो उसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए । पुनिया जी दिल्ली में नहीं है । वहीं बृहस्पत सिंह के बयान पर कहा कि उन्होंने क्या कहा है, मैंने नहीं सुना है । इसके साथ कपिल सिब्बल के बयान पर तल्खी जताते हुए कहा कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए ।

राष्ट्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाया जाना हास्यास्पद है । वहीं कांग्रेस विधायकों दिल्ली दौर के साथ घटनाक्रम पर बीजेपी के ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सवाल उठाते हुए कहा कि 70 के 70 जाएंगे उसमे क्या? बीजेपी के पास और कुछ मुद्दा नहीं है वह अपना टाइम बीता रही है । विधायकों के दिल्ली जाने पर मुद्दा क्या है? छत्तीसगढ़ में नया क्या हो रहा, मैं समझ नहीं पा रहा । विधानसभा सत्र भी नहीं चल रहा है, वे रिफ्रेश होने के लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि योगी राज में भी विधायक दिल्ली गए थे । वहां दौर चल रहा था कि बदले जाएंगे की नहीं? मंत्री सिंहदेव ने कहा कि विधायक अपनी बात रखने की मंशा प्रकट कर चुके है । राहुल से समय नहीं मिला इसलिए पुनिया तक अपनी बात पहुंचाएंगे. वहीं बृहस्पत सिंह के बयान पर कहा कि हाई कमान जो चाहेगा, उस बात को हम मानेंगे ।

इसे भी पढ़ें  स्पेशल ट्रेन का परिचालन कल से, रेलवे यात्री पढ़े ये खबर

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *