किराया बढ़ाने की मांग…बस ऑपरेटरों ने किया जोरदार प्रदर्शन…13 जुलाई से बस बंद करने का फैसला…14 को जल समाधि का निर्णय…

रायपुर।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए छत्तीसगढ़ के बस संचालकों ने भी किराया बढ़ाने की मांग की है। इसे लेकर गुरुवार को ऑपरेटरों ने बस रैली भी निकाली। बताया जा रहा है कि यदि बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया तो संचालकों ने 13 जुलाई से बस संचालन बंद करने का निर्णय भी लिया है और कहा गया है कि यदि मांगें पूरी नही हुई तो 14 जुलाई को खारून में जल समाधि लेंगे।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस ऑपरेटर्स पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बाद लंबे समय से यात्री बसों का किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। आज बस रैली के बाद 12 जुलाई को बूढ़ातालाब रायपुर में एक दिवसीय महाधरना दिया जाएगा। 13 जुलाई को पूरे प्रदेश की बस अनिश्चितकाल के लिए खड़े कर दिए जाएंगे। इसके बाद भी यदि मांगे नहीं मांगी गई तो 14 जुलाई को खारून नदी में प्रदेश के सभी बस ऑपरेटर जल समाधि लेंगे।

इसे भी पढ़ें  कोरिया : गंगा महिला स्व सहायता समूह की षिवकुुमारी ने जैविक बाडी को बनाया अपने आजीविका का आधार

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *