कोरिया। वरिष्ठ वैज्ञाानिक डॉ. केशवचंद्र राजहंस की अध्यक्षता में जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र, में 23 दिसम्बर को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर कृषि शिक्षा एवं कृषि में नई तकनीकों पर जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। डॉ. संभूति शंकर साहू के द्वारा कृषि शिक्षा के महत्व एवं सभावनाओं , श्री पी. आर. बोबडे के द्वारा देश के विकास में कृषि के महत्व एवं श्री डोमन सिंह टेकाम के द्वारा कृषि अनुसंधान के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री फूलचंद्र कवंर के द्वारा उपस्थित सभी किसानों एवं विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र में स्थापित विभिन्न इकाईयों पशुपालन, मुर्गीपालन, दूग्ध प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्धन इकाई, मशरुम उत्पादन इकाई, मधुमक्खी पालन, कृषि मौसम वेधषाला, औषधीय एवं सगंध प्रक्षेत्र एवं ग्रीन नेट शेड, हाईड्रोपोनिक इकाई आदि का भ्रमण एवं अवलोकन कराया गया।
कार्यक्रम मंे जनपद अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, कर्मचारी, विभिन्न पंचायतों से आए किसान, जनपद अध्यक्ष एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सलका के विद्यार्थी एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम मे किसानों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए।
कृषि में नई तकनीकों पर जागरुकता अभियान
वरिष्ठ वैज्ञाानिक डॉ. केशवचंद्र राजहंस की अध्यक्षता में