केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने महिलाएं कमर कस लें: अमितेश शुक्ल
केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने महिलाएं कमर कस लें: अमितेश शुक्ल

फिंगेश्वर। प्रदेश महिला कांग्रेस के आवाहन पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद्मा दुबे के नेतृत्व में राजिम के पंडित श्यामाचरण शुक्ल चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें मुख्य रुप से विधायक अमितेश शुक्ल उपस्थित रहे एवं उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान कहा जिस तरह से केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल रसोई गैस सब्जी इत्यादि वस्तुओं का मूल्य वृद्धि किया है इससे साबित होता है कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते आम गरीब जनता को त्योहारी सीजन में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
मोदी सरकार गरीबों का आह ना ले अन्यथा आने वाले समय महिलाए मोदी सरकार को उखाड़ फेंक देगी।
श्री शुक्ला ने आगे कहा जिस तरह से किसान 11 महीने से आंदोलन पर डटे हुए हैं उनका भी सुध नहीं लिया जा रहा है पूरी तरह से केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रहे जिनकी हम निंदा करते हैं ।

प्रदेश महिला कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अब सब कुछ जान चुकी है घर का रसोई चलाना बहुत मुश्किल हो चुका है गैस की जगह चूल्हे का इस्तेमाल किया जाना शुरू हो चुका है अत: आने वाले समय में इसका जवाब हम सब मिलकर देंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रूपेश साहू ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला महिला कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पदमा दुबे ने किया। उक्त कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू, रामकुमार गोस्वामी, सुनिल तिवारी, मनीष दुबे, विश्वजीत ठाकुर, सुघर मल आडे, रामनरायण साहू, लालचंद मेघवानी, प्रल्हाद गंधर्व, राजेंद्र गुप्ता, सब्बीर खान, खेमू साहू, वासु साहू, पुष्पा जगन्नाथ साहू, मीता महाडिक,रुखमणि मांडले, सुनीता श्रीवास, ललिता यादव, सरिता श्रीवास, प्रतिभा पटेल, नीतू देवदास, पदमा यादव, विमला साहू, माँटोरा विश्वकर्मा, नंदिनी त्रिपाठी, जानकी ध्रुऊ, रुखमणि,सीमा शुक्ला, तारा गन्धर्व, तिरिथ बाई, कुमारी बाई, रमला बाई, गीतू बाई, देवकी बाई, परागा, लक्ष्मीलता, घूरवा बाई, लक्ष्मी, कुमारी बाई उर्मिला बाई, सरिता बाई, जमुना ध्रुऊ, आशा निर्मलकर, अकती बाई, रेखा यदु, त्रिवेणी देवांगन, बालकिन, आसा बाई, सरस्वती बाई, कृष्णा बाई, बिजली बाई, कचरा बाई, नर्मदा बाई बसंती बाई, आदि लोग उपस्थिति हुए।

इसे भी पढ़ें  राज्यपाल ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों को किया सम्मानित

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *