दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

कोण्डागांव, 25 मई 2021

भारत सरकार द्वारा भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह महोत्सव जन भागीदारी की भावना के साथ एक जन उत्सव है। पूरे देश में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में ग्राम पंचायत स्तर पर एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर जन भागीदारी की व्यवस्था विशेष अवसर के रूप में आयोजित करने का निणर्य लिया गया है। समस्त जनपद पचंायतों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में कोटवार के द्वारा मुनादी कराकर जल संचय, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मुनादी करने एवं मनरेगा कार्य स्थल पर मजदूरों के द्वारा शपथ लिया जाना है। जिसमें गांव के पानी का गांव में ही सदुपयोग कर गांव में ही एकत्रित करना है। 24 मई को जिले के कुल 60 ग्राम पंचायतों के 100 कार्य स्थलों पर चल रहे मनरेगा मजदूरों के द्वारा जल संचय, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शपथ लिया गया। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप ने बताया गया कि वर्तमान समय में कोण्डागांव जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत 324 ग्राम पंचायतों में 1168 कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर प्रगतिरत है, जो कि ज्यादातर जलसंचय से जुडे कार्य हैं। जैसे निजी डबरी निर्माण, कंुआ, चेकडेम, तालाब गहरीकरण, स्टाॅप डेम, सोकपीट गढ्ढा इत्यादि जिनमें प्रतिदिन 20 हजार से अधिक मजदूरों को लाॅकडाउन के स्थिति में गांव में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। जिनमें कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कार्य किया जा रहा है।
क्रमांक-239/गोपाल

इसे भी पढ़ें  मिलेट उत्पादन को बढ़ाने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में IIMR से होगा MOU

Source: http://dprcg.gov.in/