भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोण्डागांव जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी मनरेगा योजनांतर्गत 19 जुलाई 2021 से 1 अगस्त 2021 तक वृक्षारोपण हेतु विशेष अभियान चलायेंगें। इस अभियान के तहत् अनेक प्रकार के पौधारोपण किया जाएगा।
कार्यालय जिला पंचायत द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिला सीईओ के द्वारा इस संबंध में समस्त जनपद सीईओ को पौधारोपण हेतु निर्देशित किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत भवन-शासकीय स्कूल/आंगनबाडी-परिसर में, सड़क किनारे पौधारोपण, सामुदायिक भूमि पर ब्लॉक प्लांटेशन, डबरीध्तालाब की मेढ़ पर पौधारोपण किया जायेगा जिसमें मनरेगा श्रमिको, स्व-सहायता समूहों के महिलाओं, दिव्यांगजनों तथा पंचायतराज पदाधिकारियों, ग्रामीणों तथा अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए पौधारोपण का आयोजन जिले में सुचारू रूप से किये जाने को कहा गया है।