कोण्डागांव : जल जीवन मिशन के वाहनों को कलेक्टर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
कोण्डागांव : जल जीवन मिशन के वाहनों को कलेक्टर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

कोण्डागांव, 25 जून 2021

जल की न सिर्फ उपलब्धता बल्कि इसकी शुद्धता भी हमारे जीवन को प्रभावित करती है। दूषित जल से अनेक प्रकार की बीमारियां मानव शरीर में घर कर जाती है और जल जनित बीमारियों से स्थाई विकलांगता एवं मृत्यु तक भी संभव है। जल दूषित होने के अनेक कारण हैं जैसे पेयजल स्त्रोतो के आस-पास गंदगी का जमाव, नहाने, कपड़े धोने, जानवरों को बांधने की प्रवृत्ति, गंदे हांथों से पीने के पानी को निकालना, पेयजल को खुले बरतनों में भरना तथा पेयजल हेतु अधिक गहराई तक किये जाने वाले उत्खनन के कारण फ्लोराइड, आर्सेनिक, आयरन जैसे अनेक घातक रसायन आदि शामिल है।

अतः जल जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पेयजल सेवन के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता हेतु आज जिला कार्यालय के परिसर में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम द्वारा जल जीवन मिशन के प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस वाहन की टीम द्वारा जिले के गांव-गांव में जाकर जल के दूषित होने के कारण एवं जल सुरक्षित रखने के उपायों के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ गांव में पेयजल स्त्रोतो की गुणवत्ता का भी जांच किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जेएल माहला, सहायक अभियंता बीसी नोन्हारे, विरेन्द्र पाण्डे सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  आमचो अमली अभियान : तमिलनाडु से ग्राफ्टेड इमली के पौधों का हो रहा रोपण…