कोण्डागांव । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ आलोक शुक्ला ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। इसके साथ उन्होंने सभी लैबों, एक्स-रे, डाॅयलिसिस सेंटर, सिटी स्कैन रूम, मातृत्व एवं शिशु संरक्षण केन्द्र तथा आईसीयू का गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने सभी डाॅक्टरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव द्वारा डाॅक्टरों को कोरोना काल में किये गये उनके उत्कृष्ट कार्योें से लोगों की जान बचाने हेतु साधुवाद दिया गया साथ ही उन्होंने कहा कि यह जिला अस्पताल सुविधाओं की दृष्टि से सम्पन्न है। ऐसे में मरीजों को अधिक से अधिक लाभ देने के संरचनात्मक विकास से अधिक सेवाओं को प्रदान करने पर जोर देना होगा। जिला अस्पताल को सेवाओं को इस स्तर पर ले जाना होगा की लोग निजी अस्पतालों की अपेक्षा शासकीय अस्पतालों में ईलाज हेतु प्राथमिकता दें। इसके लिए विस्तार से अधिक उपलब्ध मानव एवं तकनीकि संसाधनों के उपयुक्त प्रयोग कर प्रभाविता को बढ़ाने की आवश्कता है।
जिला अस्पताल में डाॅक्टरों की नियुक्ति हेतु पूछे जाने पर प्रमुख सचिव ने बताया की वित्त विभाग द्वारा नियुक्ति हेतु अनुमति प्रदान हो गयी है इसके लिए जल्द नियुक्ति प्रक्रिया करने उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला अस्पताल सेवाओं के विस्तार हेतु सुझाव देते हुए डाॅक्टरों का अनुकुलतम प्रयोग कर अधिक से अधिक मरीजों की जांच सुनिश्चित करने, मरीजों हेतु ओपीडी पंजीकरण को दिन में फार्मेसी सेवाओं बदलने, दवाओं की बार कोडिंग कर मरीजों को देने, टेस्ट हेतु दिये गये नमूनों की भी बार कोडिंग कर मरीजों को आॅनलाईन टेस्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा। इसके साथ उन्होंने अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज का आयुष्मान कार्ड द्वारा एंट्री करा कर ही ईलाज करने एवं अस्पताल के सामने ही आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था कर जरूरतमंदों हेतु तत्काल कार्ड निर्माण करवाना सुनिश्चित करने को कहा ताकि आयुष्मान कार्ड लाने में असमर्थ मरीजों को सुविधाओं हेतु भटकना ना पड़े एवं मुफ्त चिकित्सा सुविधा उन्हें प्राप्त हो सके। इस बैठक में प्रमुख सचिव द्वारा सभी चिकित्सकों को मरीजों के प्रति आत्मीयतापूर्वक व्यवहार द्वारा अधिकतम सेवा करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान प्रमुख सचिव के साथ कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, सीएमएचओ डाॅ टीआर कुंवर, सिविल सर्जन संजय बसाक, डीपीएम सोनल ध्रुव सहित सभी चिकित्सक एवं अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।