कलेक्टर कार्यालय में चौदह अक्टूबर तक ली जाएंगी प्रविष्टियां
कलेक्टर कार्यालय में चौदह अक्टूबर तक ली जाएंगी प्रविष्टियां

कोरबा । प्रदेश में साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों, व्यक्तियों या अशासकीय संस्थाओं को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। पात्र व्यक्ति एवं संस्थाएं अपना आवेदन 14 अक्टूबर 2021 तक कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रविष्टि के लिए संबंधित व्यक्ति या संस्था को स्वयं का पूरा नाम, परिचय और पता सहित सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द्र के क्षेत्र में किए गए कामों का सप्रमाण विवरण भी प्रस्तुत करना होगा। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार यह पुरस्कार ऐसे व्यक्ति या संस्था को दिया जाता है जिन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक उपद्रव की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये हों।

प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में यह पुरस्कार शासकीय सेवकों, अशासकीय संस्था एवं कार्यकर्ता को अलग-अलग दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार राज्य स्तर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक उपद्रव को रोकने के लिए प्रभावी एवं रचनात्मक कार्य करने वाले शासकीय सेवको एवं अशासकीय संस्थाओं या कार्यकर्ताओ को दिया जाएगा।द्वीतीय पुरस्कार उन व्यक्तियों या संस्थाओं को दिया जाएगा जिन्होंने घटनास्थल पर साम्प्रदायिक उपद्रव को रोकने या सद्भावना बढ़ाने के लिए कार्य किया हो।शासकीय सेवकों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के तहत पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार अशासकीय संस्थाओं या कार्यकर्ताओं को प्रथम पुरस्कार के तहत पचीस हजार रुपये के साथ पदक एवं प्रशस्ति पत्र और द्वितीय पुरस्कार के अंतर्गत दस हजार रुपये तथा पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। पुरस्कार की घोषणा 19 नवंबर को स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर होगी और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें  कोरबा में विकास की नई लहर: विष्णु देव सरकार के तहत वार्ड 31 में शुरू हुए महत्वपूर्ण कार्य