seed-fertilizer
seed-fertilizer

खेती संबंधी सलाह देने के लिए नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी

कोरबा 02 जून 2021

आगामी खरीफ सीजन को ध्यान में रखते हुए जिले के किसानों के लिए खाद-बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र, आदान सहायता एवं खेती-किसानी से संबंधित जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। स्थापित किसान कंट्रोल रूम में पांच नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। इन अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। जिले के किसान अपने खेती-किसानी से संबंधित सहायता एवं जानकारी नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से किसान खाद-बीज के भण्डारण और वितरण, फसलों को कीटों से बचाने के लिए तथा खेती-किसानी संबंधी अन्य सहायता के लिए परामर्श ले सकते हैं।

उप संचालक कृषि ने बताया कि कंट्रोल रूम कोे सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तथा किसानों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिले स्तर के कृषि अधिकारियों एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि सहायक संचालक कृषि श्री ए.के. शुक्ला के मोबाइल नंबर 7803849953, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस. एस. पैंकरा के मोबाइल नंबर 9993787405, कृषि विस्तार अधिकारी श्री आर. सी. डहरिया के मोबाइल नंबर 9826196161, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री के. के. कुशवाहा के मोबाइल नंबर 7000373426 एवं  ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती प्रीति चैहान के मोबाइल नंबर 9827496483 पर जिले के किसान संपर्क करके खेती-किसानी से संबंधित जरूरी सलाह ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  अम्बिकापुर: कलेक्टर ने किया नर्मदापारा गोठान में बांस रोपण का शुभारंभः रोपे गए 450 बांस के पौधे

 क्रमांक 266/नागेश

Source: http://dprcg.gov.in/