कोरिया 07 मई 2021

कलेक्टर श्री एसएन राठौर द्वारा तहसीलदार बैकुण्ठपुर से प्राप्त प्रस्ताव पर ग्राम पंचायत खांडा के सोर्खियापारा में कुल 39 मरीजों की जाँच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम सोर्खियापारा से निर्धारित परिधि क्षेत्र को 14 दिवस दिनांक 20.05.2021 तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें पूर्व दिशा में आंगनबाड़ी भवन तक, पश्चिम दिशा में आनी तिगड्डा तक, उत्तर दिशा में गांव की कच्ची सड़क तथा दक्षिण दिशा में मुकेश का मकान तक क्षेत्र शामिल है।
आम नागरिकों की उक्त क्षेत्रों में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। उपरोक्त कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में श्री एसएस दुबे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया, (मो.नं. 9425546003) को नियुक्त किया गया है।
समाचार क्रमांक 21/2021/संगीता

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  Singhanpur