national-food-secrity-mission-nfsm
national-food-secrity-mission-nfsm

धान की सुंगधित किस्तों सहित कोदो, रागी की फसलों को बढावा देने कलेक्टर ने दिये निर्देश

कोरिया 03 जून 2021

कलेक्टर श्री एस0एन0 राठौर की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप संचालक कृषि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रस्तावित कार्य योजना  के संबंध में विस्तार से चर्चा कर समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया।

कलेक्टर द्वारा धान की सुगंधित किस्मों एवं धान की मेढ़ो पर अरहर फसल को लगाने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने व फसलों का उत्पादन जैविक खेती के माध्यम से बढ़ाने हेतु अधिकाधिक वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिले में कोदो एवं रागी सफल के रकबा विस्तार हेतु कृषकों को उक्त फसल के लाभ एवं उसमें पाये जाने पोषक तत्वों के संबंध में जानकारी देने तथा उत्पादित फसल के विपणन के संबंध में कृषकों को प्रेरित करने के निर्देश दिये गये एवं धान के स्थान पर दलहन तिलहन, मक्का एवं कोदो, रागी फसल को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए कृषक गोष्ठी आयोजित कर उक्त फसलों के लेने से होने वाले लाभ के संबंध में कृषकों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही कृषक गोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र के एफ.पी.ओ.के बोर्ड सदस्य तथा कृषको की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुनाल दुदावत, उप संचालक पशु चिकित्सा, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानितक एवं कृषक श्री कृष्ण कुमार राजवाडे उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  सरगुजा को मिली हवाई सेवा की सौगात: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अंबिकापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन