रायपुर । कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (16 अगस्त तक) एक करोड़ 35 लाख 21 हजार 839 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के एक करोड़ छह लाख 60 हजार 116 लोगों को इसका पहला टीका और 28 लाख 61 हजार 723 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।
प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 618 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 629 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 53 लाख छह हजार 389 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 47 लाख 26 हजार 480 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 47 हजार 153 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 34 हजार 879 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 19 लाख 21 हजार 249 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के चार लाख 58 हजार 442 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।