कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों को अनलॉक किया गया है। यहां अब सामान्य तरीके से ही सभी गतिविधियां शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बीच एक और खबर बलरामपुर जिले से आ रही है। बताया जा रहा है कि आज बलरामपुर जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा। सभी दुकानें और मार्केट आज बंद रहेंगी। कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस सख्ती को कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
रायपुर में रात 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें
इसी कड़ी में रायपुर जिला प्रशासन ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी की है। जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अब रायपुर जिले में दुकानें रात 10 बजे तक खुलेंगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले कांकेर जिला प्रशासन ने भी अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइन जारी करते हुए सभी दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की छूट दे दी थी।