देहरादून। कोरोना संक्रमण को लेकर हर जगह सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। इसके बाद भी कहीं-कहीं ऐसे मामले आ रहे हैं, जो वास्तव में सोचने पर मजबूर कर देते ैहैं। मीडिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तराखंड से। यहां आने वाले पर्यटकों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है. ऐसे में अब कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फर्जी निगेटिव रिपोर्ट लाकर घूमने की फिराक में हैं. इसी के मद्देनजर आशारोड़ी चेक पोस्ट स्थित आरटीओ बैरियर के पास एसओजी टीम सख्ती से चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो गाडिय़ों को संदेह के आधार पर रोककर उसमें बैठे पर्यटकों से पूछताछ की गई. चेकिंग के दौरान यूपी की गाड़ी में 10 लोगों को फर्जी कोरोना रिपोर्ट के साथ पकड़ा गया, जबकि दूसरी गाड़ी से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, ये लोग गाजियाबाद और बिहार से उत्तराखंड आ रहे थे. पुलिस ने ऐसे 13 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनवाकर उत्तराखंड में घुस रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।