कोरोना संक्रमित स्कूली छात्रा की इलाज के दौरान मौत
कोरोना संक्रमित स्कूली छात्रा की इलाज के दौरान मौत

बैकुंठपुर/कोरिया। छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ते कोरोना वायरस के बीच कोरिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना पॉजिटिव स्कूली छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिस कारण स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड आ गया है। जानकारी के मुताबिक चैनपुर निवासी 9वीं कक्षा की छात्रा की शनिवार यानी 30 अक्टूबर को ही रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी। संक्रमित पाए जाने के बाद उसे कोविड हास्पिटल कंचनपुर रेफर कर दिया गया था, जहां आज उसने दम तोड़ दिया।

बच्ची के मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं प्रशासन और स्वाथ्य विभाग की निगरानी में बच्ची का मुक्तिधाम आमखेरवा में अंतिम संस्कार किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना वायरस के 35 नए मरीजों की पहचान हुई थी, जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हुई थी। 17 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात भी दी। रायपुर में सबसे ज्यादा 8 कोरोना मरीज, दुर्ग में 3, राजनांदगांव में 2 और कोरिया में 4 कोरोना मरीज मिले हैं।

इसे भी पढ़ें  डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा 30 जुलाई से

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *