बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश
रायपुर, 2 जून 2021
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत आज सीतापुर प्रवास के दौरान अंबिकापुर से मंगरेलगढ़ी और बतौली मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क, पुल-पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्वक सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण पूर्ण किया जाए। जिससे क्षेत्रीय जनता को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। श्री भगत ने बरगवां चौक पर स्थित जीर्ण-शीर्ण यात्री प्रतिक्षालय का मरम्मत करने अधिकारियों को निर्देशित किया, ताकि लोगों को बारिश के मौसम में यात्री प्रतिक्षालय का सुविधा मिल सके। उन्होंने नवानगर, कर्रा, पौड़ीकला, अड़ची, कालीपुर, चिरगा, बतौली में सड़क-पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
क्रमांक-822/ओम
Source: http://dprcg.gov.in/