खेत में घायल मिला हाथी का बच्चा
खेत में घायल मिला हाथी का बच्चा

बालोद। दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र के खल्लारी गांव में खेत में हाथी का बच्चा घायल पड़ा है । सुबह खेत में पहुंचने के बाद किसान रामकृष्ण यादव के खेत में हाथी के बच्चे को घायल तड़पते देख ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी । माना जा रहा है कि बीते कई दिनों से दल्लीराजहरा और डौंडी वन परिक्षेत्र में उत्पात मचा रहे 26 चंदा हथियों के दल में बच्चा शामिल रहा होगा । बहरहाल, वन विभाग के पुष्टि के बाद हाथी के बच्चे के घायल होने के कारणों का पता चलेगा ।

इसे भी पढ़ें  बालोद : कलेक्टर ने किया आदर्श गौठान चरोटा का आकस्मिक निरीक्षण : कड़कनाथ मुर्गीपालन, पशुपालन और वर्मी खाद निर्माण का किया अवलोकन

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *